शिवपुरी। नगर की शंकर कॉलोनी स्थित ख्यातिनाम इंडक्टेंस एजुकेयर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कमाल किया है। कल रात
iit jee mains result 2022 आईआईटी जी का फाइनल रिजल्ट आया है। ये एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसकी तैयारी के लिए छात्र छात्राएं कोटा और भोपाल जाते हैं। इन विद्यार्थीयो ने शिवपुरी रहकर इंडक्शन एजुकेयर में पढते हुए 12वीं के साथ शानदार परिणाम दिए हैं।
संचालक विवेक श्रीवास्तव, सर संतोष कुमार ने बताया की पूरे भारत में इस परीक्षा में करीब 10 लाख बच्चों ने शामिल होकर परीक्षा दी थी, जिसमें से नेशनल गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेजो में दाखिला तकरीबन 30 हजार बच्चों को ही मिल पाता है, लेकिन शिवपुरी के इन विद्यार्थियों की ऊंची छलांग से उन कॉलेजों में अब इन बच्चों के दाखिला तय है।
इनको मिली सफलता
- रूपेश धाकड़ पुत्र नरेंद्र धाकड़ निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी ने 99.09%
- मानस धाकड़ पुत्र देवेंद्र धाकड़ निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी 98.3%
- हर्ष गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी महल कोलॉनी शिवपुरी 97%
- चिराग पालिया पुत्र अशोक पालिया निवासी तुलसी नगर शिवपुरी 96%
- स्नेहाशीष आगवेकर पुत्र अनिमेष आगवेकर निवासी वसिष्ठ कॉलोनी शिवपुरी 96%
ये बोले होनहार
सभी होनहारों ने इंडेक्टेंस एजुकेयर के शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। माता पिता का आशीर्वाद पर लगन के साथ लगातार मेहनत, मोबाइल से दूरी के साथ कई घंटों की पढ़ाई के साथ इंडेक्टेंस के शिक्षकों की एग्जाम टिप्स से उन्हें यह सफलता मिली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें