
धमाका ग्रेट: एसडीएम गणेश जायसवाल छा गए, korona के बाद अब गाया 'जय जय तिरंगा, हर घर तिरंगा, गीत, सुनिए
शिवपुरी। मां सरस्वती हर किसी पर मेहरबान नहीं होती, जिस पर होती है, वह शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल की तर्ज पर एक शानदार कलाकार होता है। जी हां कोरोना काल में कोलारस पदस्थ रहते एसडीएम जायसवाल ने लोगों को अलर्ट और प्रेरित करने के लिए गीत गाए थे, जो काफी चर्चित रहे थे। अब वे फिर चर्चा में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा, को लेकर 'जय जय तिरंगा, घर घर तिरंगा...' बोल से एक बेहतरीन गीत गाया है।खुद के लिखे गीत को उन्होंने ही स्वर प्रदान किए हैं। जबकि जिले की शान कलाकार जोगेश शाक्य ने अपने स्टूडियो में इस गीत का म्यूजिक दिया है। कहा जा सकता है की एसडीएम जायसवाल जो प्रशासनिक तौर पर तो इस अभियान से जुड़े ही हैं बल्कि गीत के माध्यम से जुड़ने की उनकी कोशिश शानदार है। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से उन्हें बहुत बहुत बधाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें