खनियांधाना। नगर का एक गरीब चाय वाला नगरीय एवं पंचायत चुनाव में अधिकारियों को चाय पिलाकर भुगतान के लिए दर व दर भटकने को मजबूर है। उसने भुगतान नहीं होने पर CEO की 181 पर शिकायत नंबर 16843985 से शिकायत भी की लेकिन भुगतान नहीं हुआ बल्कि उसकी शिकायत बिना सहमति बंद कर दी गई हैं।
बता दें की युवक का यह भी आरोप हैं की उससे भुगतान के बदले पांच हजार की मांग की गई। इधर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जहां एक और भारत के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खनियाधाना क्षेत्र के कुछ अधिकारी युवाओं को हतोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूरा मामला मध्यप्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत एवं जनपद चुनाव के समय का है जब खनियाधाना तहसील प्रांगण में एक छोटी सी चाय की गुमटी चलाने वाले युवक द्वारा दूर दूर से आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुस्ती दूर करने के लिए चाय पिलाकर अपना छोटा सा धंधा चलाया था लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद आज यह युवक अपने हक का पैसा मांगने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गया है। युवक का कहना है की तहसील कार्यालय द्वारा जनपद सीईओ को युवक के हक का पैसा देने के लिए कह दिया गया है लेकिन जनपद सीईओ रामप्रसाद गोरसिया भुगतान देने की एवज में उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। एक छोटी सी चाय की गुमटी लगाने वाला युवक भी आज के सिस्टम से अछूता नहीं है। इस मामले मे सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और शिकायत को बिना शिकायत कर्ता के सहमति के बंद कर दी गयी। इधर सीईओ से बात कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया जो सफल नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें