बता दें की पद्यांश भार्गव (शिक्षा विभाग) शिवपुरी के सुपुत्र हैं और कक्षा 11 में हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी में पढ़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान हितार्थ ने मध्यप्रदेश की मां तुझे प्रणाम योजना में 22 से 27 अगस्त के बीच प्रतिभागिता करते हुए देश के ख्यातीनाम हुसैनीवाला बॉर्डर, बाघा बार्डर, जलियांवाला बाग का भ्रमण किया। हितार्थ ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रोफेसर एसएस खंडेलवाल, हैप्पीडेज स्कूल के संचालक गीता दीवान के आशीर्वाद से उन्हे ये अवसर मिला। धमाका टीम की ओर से होनहार हितार्थ को दिल से बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें