Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सक्लूसिव: #MP_shivpuri_शिवपुरी के #युवाओं ने #वंदे_भारत_ट्रेन_की_बोगी में #सफर के दौरान #जम्मू में #राष्ट्रगान गाकर #स्वतंत्रता_दिवस_सेलिब्रेट किया, सैल्यूट इन #देश_प्रेमी_भारतीयों को

सोमवार, 15 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Jammu. आजादी _का_अमृत_महोत्सव के साथ भारत _आजादी _की _75वीं _वर्षगांठ मना रहा है। हर तरफ तिरंगा शान से फहराया जा रहा है। आज 15 अगस्त  है और देश में देश भक्ति गीत, कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में जब madhyapradesh मध्यप्रदेश के shivpuri शिवपुरी जिले के कुछ होनहार युवा यात्रा के दौरान किसी गंतव्य पर पहुंचने के स्थान पर ट्रेन में ही थे तो उन्होंने ट्रेन में ही जन _गण _मन गाकर देशभक्ति का नजारा पेश किया। आलम यह हुआ की इन युवाओ के इस सराहनीय पहले का पूरी बोगी के यात्रियों ने दिल से समर्थन किया और उठकर खड़े हुए। हमें गर्व हैं, इन हिंदुस्तानी नौजवानों पर जो अपनी मातृभूमि को सफर में भी नहीं भूले और देश की एकता और अखंडता का परिचय दिया। खास बात यह इसलिए भी है की जिस ट्रेन_वन_दे_भारत_की _बोगी में यह #राष्ट्रगान गाया उसमें सभी यात्री सिर्फ शिवपुरी के ही नहीं थे बल्कि देश के कई अलग अलग जगहों के अलग अलग धर्म के मुसाफिर थे। इनमें देश की भावी पीढ़ी यानि बच्चे भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए जो भविष्य में इसी आदर और सम्मान से हमारे भारत के लिए शीश झुकाते रहेंगे। धमाका संपादक विपिन शुक्ला और टीम धमाका ने इन सभी को दिल से सैल्यूट किया। 
वंदे भारत ट्रेन जम्मू में खड़ी हुई , गाया राष्ट्रगान
वंदे_भारत_ट्रेन में सफर के दौरान जम्मू में #राष्ट्रगान गाकर अनोखे अंदाज में #स्वतंत्रता_दिवस सेलिब्रेट किया गया।
जिसमें प्रेरणास्त्रोत रहे शिवपुरी निवासी आशीष दुबे सहायक लोक अभियोजक  जो इन दिनों भोपाल पदस्थ हैं, कुलदीप भदौरिया सहायक लोक अभियोजक जो उज्जैन  पदस्थ हैं और शिवपुरी नगर के युवा व्यवसाई नीलेश सिकरवार जिनके द्वारा वंदे_भारत_ट्रेन _की_बोगी में #सफर के दौरान #जम्मू में #राष्ट्रगान गाकर #स्वतंत्रता_दिवस सेलिब्रेट किया गया। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129