
धमाका ग्रेट: जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में विंग कमांडर आदित्य सिंह पवार ने NCC एनसीसी एयर विंग के छात्रों से की मुलाकात
शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में विंग कमांडर श्री आदित्य सिंह पवार ने एनसीसी एयर विंग के छात्रों से मुलाकात की।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विंग कमांडर का संस्था में अभिनंदन किया श्री पवार द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया बिंग कमांडर श्री पवार ने छात्रों को एयर फोर्स जॉइन करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने छात्रों को फौज ज्वाइन करने हेतु आवश्यक विषय वस्तु से परिचित कराया तथा छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना एवं अनुशासन में रहना, दो बातों पर अत्यधिक जोर दिया आपने बताया की 18 वर्ष के सेवाकाल में वे एक हेलीकॉप्टर पायलट रहे हैं साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में फंसे हुए लगभग 500 लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान दिया है।एनसीसी अधिकारी श्री मोहन मेहता को निर्देशित किया कि वे छात्रों को अनुशासन में रहना सिखाएं तथा लक्ष्य निर्धारित करते हुए किस प्रकार लक्ष्य को प्राप्त किया जाए कि छात्र अपना जीवन सफल बनाकर देश सेवा में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर संस्था की डॉक्टर रतिराम धाकड़ श्री मुकेश मिश्रा श्री राजेश वर्मा एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें