शिवपुरी। मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत शिवपुरी का 8 सदस्यीय दल जाएगा अंतर्राष्ट्रीय हुसैनीवाला बाघा बॉर्डर अमृतसर उक्त जानकारी देते हुए डॉ एसएस खंडेलवाल जिला संगठक रा से यो शिवपुरी ने बताया कि विगत महा 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती पर भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा किया गया था जिसमें शिवपुरी जिले के 8 सदस्य दल ने भागीदारी की थी एव संपूर्ण मध्यप्रदेश से चयन प्रक्रिया के माध्यम से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ था उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने घोषणा की थी कि यूथ महापंचायत में प्रतिभागीता करने वाले सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत भ्रमण पर भेजा जाएगा उसी तारतम्य शिवपुरी जिले से भी 8 सदस्य दल 2 भागों में अंतराष्ट्रीय सिमा हुसैनीवाला बाघा बॉर्डर अमृतसर पंजाब जाएगा जिसमें प्रथम दल छात्रों का 23 अगस्त को रवाना होगा जिसमें शिवपुरी जिले 2 छात्र स्वयंसेवक भागीदारी कर रहे हैं जिनमें हितार्थ भार्गव एवं दीपक पाल का नाम शामिल है।साथ ही 27 अगस्त को छात्राओं का दल वाघा बॉर्डर अमृतसर पंजाब जाएगा जिसमें एनएसएस शिवपुरी जिले की 6 छात्राएं भागीदारी करेंगे जिनमें वैष्णवी तिवारी हर्षिता मिश्रा अंशिता जैन निशा सोनी मुस्कान सिक्का साक्षी बंसल के नाम शामिल है यह सभी स्वयंसेवक अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर उस पावन भूमि को नमन करेंगे एव कैसे हमारे सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करते हैं एवं उनके कार्य प्रणाली को समझेंगे एव कैसे एक सैनिक समस्त कठनाइयों का सामना करते हुए अपने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ततपर है इस देश भक्ति की भावना को भी आत्मसार करंगे साथ ही वहां की मिट्टी को भी अपनी जिले में लाएंगे स्वयसवकों की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी परिवार ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें