
धमाका: स्विमिंग पूल में तब्दील हुई शिवपुरी झांसी रोड, दूध प्लांट के सामने नहाता आदमी, कुछ तो शर्म कीजिए PWD मंत्री राठखेड़ा जी, पिछले साल बाढ़ में बही थी ये सड़क
शिवपुरी। बीते साल तीन अगस्त को पांच घंटे की बारिश में छलके चांदपाठा के पानी ने शिवपुरी झांसी रोड उखाड़कर फेंक डाली थी। कुछ दिन रास्ता भी बंद रहा था। तब से लेकर आज तक इस सड़क का पुनरनिर्माण नहीं हुआ। जिस जिले में PWD के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा रहते हैं, उनके ही विभाग के PWD को यह सड़क बनानी थी लेकिन कार्यपालन यंत्री PWD धर्मेंद्र यादव ने जल्द सड़क डालने का भरोसा देते हुए फिर बरसात ला दी। आज इस सड़क ने शिवपुरी को शर्मसार करके रख दिया हैं। इस सड़क पर एक दूध डेयरी पड़ती हैं जिसके सामने बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनमें लोग नहाते दिखाई दिए। एक तस्वीर आई जिसने निशब्द कर डाला। आप देखिए की जिस सड़क से होकर दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा दतिया पीतांबरा माई के दर्शनों के लिए प्रत्येक शनिवार जाते हैं उस सड़क की हालत कितनी खराब हैं। शायद मंत्री जी की लग्जरी कार में गड्ढों के दचके नहीं लगते लेकिन आम इंसान की एक एक हड्डी मंत्री जी और उनके पीडब्ल्यूडी विभाग को जमकर कोसती होंगी। इतना ही नहीं शिवपुरी जिले से प्रदेश सरकार में पांच मंत्री हैं और आलम शर्मसार करने वाला।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें