शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल शिवपुरी ने ऑपेरशन नन्हे फरिश्ते के क्रम में एक 8 वर्ष के बच्चे को चाइल्ड लाइन शिवपुरी को सुपुर्द किया है। आज दिनांक 31.08.2022 को स.उप निरी. प्रकाश सोलंकी को आरक्षक कर्मवीर सिंह के साथ गाड़ी संख्या 19811 कोटा इटावा एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान आरक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि उक्त गाड़ी के जनरल कोच में एक बालक अकेला बैठा है, उक्त जानकारी पर तुरंत सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोलंकी मौके पर पहुंचे। उक्त बालक से पूछा तो बच्चे ने बताया कि मै अपने माता-पिता के साथ कोटा से बदरवास आ रहा था और गाड़ी में सो गया मेरे माता-पिता कहां उतर गए मुझे जानकारी नहीं है। उसी दौरान स्टेशन मास्टर बदरवास श्री महेंद्र दुबे से सूचना प्राप्त हुई कि बदरवास रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे के माता-पिता आए हैं और बोल रहे हैं कि हमारा बच्चा नाम विक्रम उम्र करीब 8 वर्ष कोटा इटावा गाड़ी के जनरल कोच में आगे चला गया है, वह उतर नहीं पाया है।
उक्त सूचना पर बालक को गाड़ी से उतार कर पोस्ट पर लाया गया और सूचना चाइल्डलाइन शिवपुरी को दी गई, उनके आने पर गवाहों के समक्ष बच्चे को चाइल्डलाइन शिवपुरी की महिला अधिकारी संगीता चौहान को समस्त जानकारी देकर सकुशल सौंपा। इस बात की जिसको जानकारी मिली वह तारीफ करता हुआ नजर आया। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से आरपीएफ टीम और सोलंकी जी को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें