शिवपुरी। जिले के पिछोर SDM पर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन ने गंभीर आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। उसका आरोप है की एसडीएम बिजेंद्र यादव ने उससे बंगले पर हर रात नई लड़की भेजने को कहा। जब इनकार किया तो बोले तुम खुद ही आ जाया करो। आरोप लगाने वाली महिला वार्डन पर पूर्व में चार्ज हुआ करता था। तभी एसडीएम पर भी आदिजा हॉस्टल का चार्ज था। तब रात को निरीक्षण के लिए आते थे और यही फरमाइश की जाती थीं। जब हमने कहा लडकियों को नहीं भेज सकते तो एसडीएम बोले तुम ही आया करो। महिला वार्डन ने कलेक्टर से एसडीएम की शिकायत की है, साथ ही कुछ फोटो भी उपलब्ध करवाए हैं जिनमें एसडीएम बिजेन्द्र यादव रात को हॉस्टल का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। वार्डन ने कहा की फरमाइश पूरी न करने का नतीजा यह निकला कि हॉस्टल ही बंद करवा डाला और मुझे कार्यालय अटैच करते हुए छात्राओं को दीगर हॉस्टल में आसंजित करवा दिया।
एसडीएम ने ये कहा
जो आरोप महिला वार्डन द्वारा लगाए जा रहे हैं वो बिलकुल ही निराधार और झूठे हैं। दायित्व को निभाने के लिए निरीक्षण तो करना ही था। महिला वार्डन का ट्रांसफर रूटीन प्रक्रिया में किया गया लेकिन उसी से कुपित होकर मुझ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम ने ये भी कहा की मैंने खुद कलेक्टर से निवेदन कर मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें