
धमाका: Shivpuri शिवपुरी में सत्य, ईमान और उसूलों के लिए दुनिया में मशहूर हजरत इमाम हुसैन की याद में निकले ताज़िए
शिवपुरी। Shivpuri सत्य, ईमान और उसूलों के लिए दुनिया में मशहूर हजरत इमाम हुसैन की याद में पुरानी शिवपुरी से कदीमी ताजिया का जुलूस निकाला गया। शमुद्दीन द्वारा बनाए जाने वाले इस तजिए पर सभी मजहबों के अकीदतमंद अपनी मुराद पूरी करने की दुआ करते हैं। दोपहर दो बजे से आरंभ हुए जुलूस में नवनिर्वाचित नगरपालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास ने ताजिया पर पहुंच कर सद्भाव का संदेश दिया। समाज सेवी रामजी व्यास ने ताजिया को कंधा दिया। इस मौके पर जगह जगह पर शरवत और लंगर का इंतजाम सभी समाजजन द्वारा किया गया। नगर के अलग अलग हिस्सों से भी ताज़िए निकाले गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें