
धमाका ग्रेट: SPS स्कूल के 2000 बच्चों ने ली शपथ, 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे, #आज़ादी_का_अमृत_महोत्सव
शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने हर घर तिरंगा अभियान के साथ राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक विरासत का अनूठा संगम प्रदर्शित किया। स्कूल संचालक अशोक ठाकुर, प्राचार्य कीर्ति गाला ने बताया की जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष खास है। यह हमारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस है इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है अतः हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा, एक शानदार पहल की है। इसी को बढ़ावा देते हुए हमारे शिवपुरी के जाने-माने विद्यालय शिवपुरी पब्लिक स्कूल में सभी विद्यार्थी तिरंगा लेकर विद्यालय में उपस्थित हुए एवं उन्हें तिरंगे की महत्वता का ज्ञान कराया गया। करीब 2000 बच्चों ने शपथ ली कि वे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा फहराएंगे और तिरंगे की आन बान शान की रक्षा करेंगे। इसी के साथ साथ 400 बच्चों की संगोष्ठी तैयार कर भारतका 100/100 का नक्शा बनाया गया जो कि देश में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रदर्शित करता है इसी के साथ साथ जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि रक्षाबंधन जो कि हमारा सांस्कृतिक त्योहार है इस त्योहार पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं इसी त्यौहार के महत्व का ज्ञान कराने व कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए राखी बनाओ और थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर न केवल छात्राओं ने बल्कि छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस अवसर पर विद्यार्थी सांस्कृतिक वेशभूषा में उपस्थित हुए। इस तरह से शिवपुरी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक अमूर्त विरासत का अमूल्य प्रदर्शन किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें