शिवपुरी। शिवपुरी के #table_tennis #टेबल_टेनिस खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया। इंदौर में 14 से 16 अगस्त के बीच आयोजित हुई मप्र राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता में झंडे गाढ़ दिए।
मात्र छह महीने में किया बेहतरीन प्रदर्शन
इनमें से महज छह महीने पहले खेलने की शुरुआत करने वाली नगर की होनहार खिलाड़ी वृद्धि गोयल ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंदौर की श्रेया जोशी को कड़े संघर्ष में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वृद्धि, नगर की महल कॉलोनी स्थित ईश्वर इंडेन गैस एजेंसी के संचालक राहुल विक्की गोयल की बेटी हैं। जिन्होंने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया।वह राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराने का सपना संजोए हैं। उसने बताया की उसकी इस सफलता का पूरा श्रेय शिवपुरी में टेबल टेनिस की अलख जगा रहे कोच सुनील जैन को जाता है।
350 खिलाड़ी हुए शामिल
शिवपुरी टेबल एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 350 से अधिक मप्र के लगभग सभी जिलों के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। जूनियर गर्ल्स वर्ग में शिवपुरी की प्रिया वशिष्ठ ने इंदौर की जाकिया सुल्तान व इंदौर की ही राष्ट्रीय खिलाड़ी सिया पालीवाल को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। जबकि गर्ल्स वर्ग में शिवपुरी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी वृद्धि गोयल ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंदौर की श्रेया जोशी को कड़े संघर्ष टेनिस हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शिवपुरा की 6 वर्षीय खिलाड़ी सम्भव अरोरा ने भी जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें