Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अजब गजब: #युवक ने अपने जिस #हाथ पर #नागिन का #tetu_टैटू बनवा रखा था उसी tetu टैटू पर #कोबरा_सांप आकार डस गया

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। आपको सोचकर ही हमारी तरह अजब गजब लगेगा की ऐसा केसे हो सकता है की युवक ने अपने जिस हाथ पर नागिन का tentu टैटू बनवा रखा था उसी पर कोबरा आकार डस गया। लेकिन यह कोई फिल्मी स्टोरी नहीं और न ही कोई मजाक ही हैं बल्कि भोपाल के कोलार इलाके की वो हकीकत है जिसने रीना रॉय वाली नागिन पिक्चर की याद ताजा कर डाली। जिसमें इच्छाधारी नागिन अपने पति को मारने वाले लोगों को डस डस कर बदला लेती है। हालाकि वो एक फिल्म थी लेकिन हम जो खबर लेकर आए हैं वह एक वास्तविक घटना है। दरअसल 12 अगस्त 2022 को खबर सामने आई की भोपाल के कोलार इलाके में एक युवक की सर्पदंश की वजह से मौत हो गई है। यहां तक तो बारिश और सर्पदंश की यह घटना साधारण ही लगी लेकिन इसमें अचरज तब हुआ जब पता लगा कि युवक ने अपने हाथ की जिस कलाई पर  नागिन का टैटू बनवा रखा था, ठीक उसी जगह  पर एक कोबरा ने उसे डस लिया। परिजन जब तक उसे लेकर अस्‍पताल जाते, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। युवक आटो चालक था और सुबह-सुबह काम पर निकलने से पहले ऑटो की साफ-सफाई करने लगा तभी सीट के पास कोबरा ने उसे डस लिया।
कोलार थाना पुलिस ने बताया की 43 वर्षीय अमित बाथम इलाके के गेहूंखेड़ा स्थित वंदना नगर में परिवार के साथ रहता था। वह स्वयं का आटो चलाता था। बुधवार सुबह वह करीब छह बजे सोकर उठा और रोजाना की तरह काम पर जाने से पहले कपड़े से अपना आटो साफ करने लगा। जब वह आटो की पिछली सीट साफ कर रहा था, तभी वहां बैठे काले नाग ने उसके दाहिनी हाथ की कलाई में दो जगह डस लिया। सांप ने अमित की कलाई पर उसी जगह अपने दांत गड़ाए, जहां उसने एक नागिन का टैटू बनवा रखा था। जेसे तेसे अमित घर गया और घटना के बारे में पत्नी को बताया। यह सुनकर पत्नी भी घबरा गई और तुरंत उसे लेकर जेके अस्पताल पहुंची। वहां जाकर पता चला अस्पताल में सर्पदंश के इलाज का इंजेक्शन उपलब्‍ध नहीं है। अस्‍पताल स्‍टाफ ने उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल जाने की सलाह दी। पत्नी अमित को लेकर हमीदिया अस्पताल की तरफ रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129