कोलार थाना पुलिस ने बताया की 43 वर्षीय अमित बाथम इलाके के गेहूंखेड़ा स्थित वंदना नगर में परिवार के साथ रहता था। वह स्वयं का आटो चलाता था। बुधवार सुबह वह करीब छह बजे सोकर उठा और रोजाना की तरह काम पर जाने से पहले कपड़े से अपना आटो साफ करने लगा। जब वह आटो की पिछली सीट साफ कर रहा था, तभी वहां बैठे काले नाग ने उसके दाहिनी हाथ की कलाई में दो जगह डस लिया। सांप ने अमित की कलाई पर उसी जगह अपने दांत गड़ाए, जहां उसने एक नागिन का टैटू बनवा रखा था। जेसे तेसे अमित घर गया और घटना के बारे में पत्नी को बताया। यह सुनकर पत्नी भी घबरा गई और तुरंत उसे लेकर जेके अस्पताल पहुंची। वहां जाकर पता चला अस्पताल में सर्पदंश के इलाज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। अस्पताल स्टाफ ने उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल जाने की सलाह दी। पत्नी अमित को लेकर हमीदिया अस्पताल की तरफ रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें