भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 01.09.2022 से आगामी सूचना तक ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के मध्य अनारक्षित गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चल रही गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-गुना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 01.09.2022 से आगामी सूचना तक ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के मध्य चलेगी।
ग्वालियर से चलेगी गाड़ी संख्या 01884
गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.09.2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन ग्वालियर स्टेशन से 08.20 बजे प्रस्थान कर, 10.45 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 10.50 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 13.25 बजे गुना पहुँचकर, 13.45 बजे गुना से प्रस्थान कर, 14.48 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 14.50 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 17.30 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।बीना से चलेगी गाड़ी संख्या 01883
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01883 बीना - ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.09.2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 11.20 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 13.22 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 14.40 बजे गुना पहुँचकर, 15.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 17.27 बजे शिवपुरी पहुँचकर,17.32 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 22.35 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुँचेगी।
रास्ते में निम्न स्टेशन पर रुका करेगी गाड़ी
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, मोहाना, पाडरखेड़ा, खजरी, शिवपुरी, खोंकर, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, रायसर, म्याना, तरावटा, गुना, माबन, पगारा, पीलीघाट, शाडोरागांव,रातीखेड़ा, अशोकनगर, हिनोता पीपलखेड़ा, ओर, रेंहटवास, पिपरईगांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली, कंजिया, सेमरखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर व डी सहित कुल 10 डिब्बे रहेंगे। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें