ग्वालियर। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 103वीं जयंती करवाचौथ के अवसर पर 6वीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन - 2022 का आयोजन सीनियर ग्रुप आयु 18 वर्ष से अधिक, जूनियर ग्रुप आयु 18 वर्ष से कम के लिए 13 अक्टूबर 2022, गुरूवार प्रातः 7 बजे आरंभ होगा, जबकि समापन प्रातः 8.30 बजे समापन होगा। कार्यक्रम स्थल अम्मा महाराज की छत्री, थीम रोड, ग्वालियर हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी को कल की नींव बनाओ कार्यक्रम उपरान्त प्रातः 9 बजे श्रीमंत राजमाता की 103वीं जयंती करवाचौथ के अवसर पर उन्हें सुमधुर भजनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एवम मंत्री खेल और तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया होंगी। निशुल्क प्रवेश वाले इस आयोजन में उत्साहवर्धन के लिए लाखों के नगद पुरस्कार विजेताओं को मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें 94253 37207, 99772 14279
आप सादर आमंत्रित हैं
आयोजक RVRSCD ग्वालियर एमेच्योर ओलम्पिक एशोसिएशन, जीवाजी क्लब ग्वालियर ने बताया की कार्यक्रम में भागीदार या दर्शक के रूप में उपस्थित होने के लिए आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें