Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज, द ग्रेट सिंधिया और मंत्री तोमर की मोजुदगी में किया ग्वालियर-चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मप्र के सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मोजुदगी में ग्वालियर-चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मंत्री गडकरी ने कहा कि बेंगलुरु की तर्ज पर भोपाल में झील के ऊपर हवाई बस चलाई जाएगी। ग्वालियर - आगरा 6 लेन हाईवे को भी मंजूरी दी गई है। जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे। हम मध्यप्रदेश में तीन मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बना रहे हैं। मप्र सरकार के साथ एमओयू किया जाएगा। इंदौर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क पीथमपुर में बनाया जाएगा। इसके अलावा भोपाल और जबलपुर में भी मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। सिंधिया ने ग्वालियर के लिए मांग रखी थी जिस पर गडकरी ने कहा की ग्वालियर के विकास के लिए मल्टीमॉडल हब बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के मार्गदर्शन में आप जगह चयनित कर के उसका प्रपोजल लेकर आइए, मैं लॉजिस्टिक पार्क मंजूर करके दूंगा।
इसी के साथ ग्वालियर, उज्जैन, सीहोर, सलकनपुर और धार समेत प्रदेश के 15 रोप-वे को भी मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने IIITM कॉलेज के सामने आयोजित समारोह में ग्वालियर-चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने ग्वालियर-आगरा के बीच 87 किलोमीटर लंबे ग्रीन बिल्ड 6 लेन हाईवे को मंजूरी दी है। इसके साथ ही गुना में रिंग रोड को मंजूरी मिली है। 
दो साल में ग्वालियर आगरा के बीच ग्रीन हाईवे
मंत्री गडकरी ने कहा की हम ग्वालियर से आगरा के बीच में नया ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने जा रहे हैं। आज से 2 साल के अंदर दिल्ली से ग्वालियर 3 घंटे के अंदर आपका प्रवास होगा।
आगरा - ग्वालियर के बीच 6 लेन हाईवे के बाद ग्वालियर से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित राजस्थान और यूपी के आगरा में व्यापार को गति मिलेगी। साथ ही चंबल एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देगा। 20 हजार करोड़ रुपये के व्यय से पूर्ण होने वाला यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के पिछड़े क्षेत्रों से होकर जायेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार का निर्माण होगा जिससे चंबल क्षेत्र का विकास होगा और प्रदेश में खुशहाली आएगी। इन परियोजनाओं से मिहोना, लहार, दबोह एवं भांडेर में बाईपास निर्माण से यातायात सुगम होगी। प्रसिद्ध सांची स्तूप, चंदेरी एवं शिवपुरी के पर्यटन स्थलों तक पहुँच आसान होगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही भोपाल, ग्वालियर एवं झांसी जिलों के बीच इंटर-स्टेच मूवमेंट सहज होगी।
लक्ष्मीबाई समाधि से IIITM तक एलिवेटेड रोड 
ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नाले पर 829 करोड़ की लागत से यह करीब 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड के पहले फेज में करीब 447 करोड़ की लागत से लक्ष्मीबाई समाधि से IIITM तक सड़क बनेगी। उसके बाद सेकंड फेज का काम शुरू होगा। ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से आईआईआईटीएम तक बन रहे चार लेन पुल के पूर्ण होने से शहर के एक छोड़ से दुसरे छोड़ तक जाने में आसानी होगी जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा। 
ग्वालियर में ISBT का निर्माण होगा
ग्वालियर में ISBT (अंतराज्यीय बस अड्डा ) की आधारशिला भी रखी जाएगी। गोला का मंदिर मुरैना रोड पर स्थित IIITM के सामने स्थित एलिवेटेड रोड के भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य सरकार के एक दर्जन मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
द ग्रेट सिंधिया ने कहा मिली पांच बड़ी सौगात
आज ग्वालियर आगमन कर केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी ने ग्वालियर की जनता के लिए 5 सौग़ातों की घोषणा कर ग्वालियर के विकास को “इक्स्प्रेस” गति से बढ़ाने का कार्य किया है! 
1. 1200 करोड़ की एलिवेटेड रोड
2. ग्वालियर लॉजिस्टिक्स हब
3. 2000 करोड़ का आगरा ग्वालियर न्यू एक्सप्रेसवे
4. आगरा ग्वालियर पुराने एक्सप्रेस-वे का कंक्रीट में परिवर्तन
5. कोटा भिंड इटावा एक्सप्रेसवे
ग्वालियर की जनता की ओर से श्री @nitin_gadkari जी का बहुत आभार ।
डबल इंजिन की सरकार की मज़बूती ग्वालियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी, मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, श्री @nstomar जी, श्री @VivekShejwalkar जी, @PradhumanGwl जी, कमल मखीजानी जी, संध्या राय जी की उपस्थिति में 1128 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कियाI ये स्थानीय और अंतरराज्यीय परिवहन को सुगम बनाएँगी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा चंबल का पानी..
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलिवेटेड रोड के पहले फेज को मंजूरी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली से आगरा तक जल्दी आ जाते हैं, लेकिन आगरा से ग्वालियर आने में 100 किलोमीटर का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होता है, इसलिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से आगरा-ग्वालियर के बीच 6 लेन रोड की मांग की है। सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह से चंबल से ग्वालियर पानी लाने के प्रोजेक्ट पर भी मंजूरी के लिए निवेदन किया। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि चंबल से पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट पर जल्द काम होगा।
अब मध्यप्रदेश की सड़कों की चर्चा होती है : तोमर 
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक मध्यप्रदेश की सड़कों के गड्ढों पर कवि सम्मेलन में कवि कविताएं पढ़कर श्रोताओं को हंसाते थे, लेकिन अब मध्यप्रदेश की सड़कों की चर्चा होती है। हाईवे चमक रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान एवम केन्द्रीय मंत्री गडकरी के नेतृत्व में हाईवे से लेकर सड़कें चमक रही हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129