शिवपुरी, 12 सितम्बर 2022 । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार प्लांट उत्तराखण्ड द्वारा 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य, शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी नितिन मंदसोरवाले ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 26 वर्ष तक के आवेदक छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है एवं निर्धारित योग्यता में दसवीं कक्षा के साथ आईटीआई (वर्ष 2019 से 2022 तक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर और एमएमवी आदि के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। वेतनमान सीटीसी 19662 रूपए, इन हैण्ड 13666 रुपए के साथ पीएफ, ईएसआई, एपीपी एवं अन्य भत्ते दिया जाएगा। आवेदन के लिए दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई की अंकसूची एवं पहचान पत्र आदि की दो-दो छायाप्रतियां एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें