शिवपुरी। स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं बेटी बचाओ कार्यशाला का आयोजन 15 को किया जा रहा हैं। शिवपुरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के.जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं बेटी बचाओ कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में दिनांक 15.9.2022 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है। कार्यक्रम श्री प्रहलाद भारती, श्रीमती नेहा यादव, श्रीमती गायत्री शर्मा एवं जिलाधीश श्री अक्षय कुमार सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आंखो का, नाक, कान, गले का, दांतों का, एवं स्त्री रोग परीक्षण किया जायेगा। साथ ही रक्तदान व कोविड टीकाकरण का कार्य शिविर के दौरान किया जायेगा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं बेटी बचाओ कार्यशाला में अधिक से अधिक छात्राओं से उपस्थित रहने की अपील महाविद्यालय स्टाफ द्वारा की गई है। डॉ. ज्योत्सना सक्सेना कार्यक्रम संयोजक स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी एवम डॉ. एन. के. जैन प्राचार्य स्व श्रीमती इंदिरा गांधी शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी ने ये अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें