ग्वालियर। जिला साइकलिंग संघ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे एवं ग्रीनवुड ग्रुप ऑफ स्कूल ग्वालियर के डायरेक्टर आदित्य सिंह भदोरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला साइकिलिंग संघ ग्वालियर एवं ग्रीनवुड ग्रुप ऑफ स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 17वी मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24, 25 सितंबर 2022 को ग्वालियर में किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे प्रतियोगिता में निम्न आयु वर्ग हैं 11 से 14 वर्ष,
14 से 16 वर्ष, 16 से 18 वर्ष, 18 से 23 वर्ष,
23 से 35 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। इस प्रतियोगिता में मास स्टार्ट इवेंट की प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी जो खिलाड़ी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे। उनको आगामी होने वाली राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता हैदराबाद तेलंगाना में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। दो दिन के इस प्रतियोगिता में ग्वालियर पुलिस प्रशासन ग्वालियर चिकित्सा विभाग एवं ग्वालियर नगर निगम का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें