आपे में भरकर ले गए किताबे
गजब की बात देखिए चोर आपे यानी ऑटो में सवार होकर स्कूल आए। उसी में किताबों के बंडल रखकर चलते बने। सीसीटीवी में ऑटो दिखाई दे रहा हैं। पुलिस को स्कूल प्रबंधन ने ये फुटेज भी दिए लेकिन शिक्षा के मंदिर की रखवाली में नाकाम पुलिस के हाथ खाली हैं।
ये दिया स्कूल स्टाफ ने पुलिस को आवेदन
कार्यालय प्राचार्य शास. हाई स्कूल फिजीकल, शिवपुरी जिला शिवपुरी (म.प्र.)
क्रमांक / 2016
प्रति,
दिनांक 22/09/2022
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना फिजीकल - शिवपुरी
विषय:- विद्यालय में चोरी होने की सूचना देने बाबत।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि शासकीय हाई स्कूल फिजीकल कॉलोनी शिवपुरी मे कल दिनांक 21109/2022 को रात्री समय 9 से 10 बजे के लगभग चोरी हो गई है। जिसमें विद्यालय के मैन गेट का ताला तोड़ा गया ऍव विद्यालय मे लगे कैमरो को तोड़ दिया गया तथा कक्षों के ताले तोड़कर कहा में रखी विकास खण्ड कार्यालय के पुस्तक स्टोर कम से लगभग 17 कहते नवीन पाठय पुस्तकों के बण्डल चुरा ले गयें। तथा कम्प्युटर कक्ष मे लगे चैनल का ताला तोड़कर कशों में लगे तीन पंखें एवं विद्यालय का रिकार्ड चुरा ले गर्छौ। उक्त समय की जानकारी विद्यालय में लगे CCTV कैमरे से आज सुबह प्रातः विद्यालय खोलने के बाद पता लगा। हमारे विद्यालय में हर 15 दिवस मे चोरी की घटना होती रहती है जिसकी सूचना समय-समय पर पुलिस .C.T.V फुटेज सहित आपके थाने में दी गई थी।
अतः श्रीमान जी से आग्रह है कि चोरी का पता लगाकर चोरो को दंडित कर चोरियों पर अंकुश लगाया जावे। अन्यथा चोर विद्यालय में गंभीर घटना को अंजाम दे सकते है।
प्रतिलिपि -
1. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर सूचनार्थ ।
2. श्रीमान विकास खण्ड 24 जिला शिक्षा अधिकारी महोदय की ओर सूचनार्थ ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें