शिवपुरी। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की जिलेवार गतिविधि "सिलसिला" के अंतर्गत शिवपुरी में साहित्यिक गोष्ठी 17 सितंबर को होगी।
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिलसिला के तहत साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन 17 सितंबर को शाम 6 बजे से होटल मातोश्री पैलेस, ग्वालियर बायपास, शिवपुरी में ज़िला समन्वयक सुकून शिवपुरी के सहयोग से किया जाएगा।
अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के अनुसार उर्दू अकादमी द्वारा सिलसिला के तहत प्रदेश के सभी ज़िलों में काव्य, साहित्यिक एवं सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी का चौदहवां कार्यक्रम शिवपुरी में 17 सितंबर को आयोजित हो रहा है जिसमें शिवपुरी ज़िले के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, तहसीलों एवं बस्तियों के ऐसे शायर व साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिन्हें अकादमी के मंचों पर प्रस्तुति का कम अवसर मिला है।
शिवपुरी ज़िले के समन्वयक सुकून ने बताया कि शेरी व अदबी नशिस्त में जो शायर एवं साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे उनमें डॉ.महेन्द्र अग्रवाल शिवपुरी, डॉ.एच.पी.जैन शिवपुरी, यूसुफ अहमद कुरेशी शिव., रफीक इशरत ग्वालियरी शिवपुरी, आफताब अलम शिवपुरी, आशुतोष शर्मा ओज शिव., शकील नश्तर शिवपुरी, अवधेश सक्सेना शिवपुरी, नईम सिद्दिकी कोलारस, मुबीन अहमद मुबीन कोला., सलीम बादल कोलारस, जयपाल जीत कोलारस, डॉ.परवीन महमूद पिछोर, सुभाष पाठक ज़िया करैरा, प्रदीप अवस्थी सादिक शिव., विकास शुक्ल प्रचंड शिव., आशीष पटेरिया शिवपुरी, घनश्याम शर्मा बदरवास एवं इरशाद जालोनवी सतनवाड़ा आदि के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन सलीम बादल द्वारा किया जाएगा। डॉ. नुसरत मेहदी ने शिवपुरी के सभी कला प्रेमियों एवं रसिक जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें