शिवपुरी। नगर के माधवचोक स्थित पेट्रोल पंप के पास वाली गली में बीते कई महीनों से सफाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने शिकायत नपा से की, 181 पर की जनसुनवाई में की और अब विधायक, मंत्री, सांसद से करते हुए वह ट्वीट बताया जो उन्होंने आज किया हैं। एक वीडियो भी शेयर किया है।
यह जो आप तस्वीर देख रहे है हमारे शहर के बीच माधव चौक चौराहे की है।यहाँ पिछले कुछ महीनों से सफ़ाई तो छोड़ यहाँ कोई देखने भी नहीं आता। काफ़ी बार सीएम हेल्पलाइन और नगर पालिका को भी बोला है लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है। मुझे अफ़सोस इस बात का है की हम कुछ करके भी कुछ नहीं कर पाने में असमर्थ है। पिछले 6 महीने से कोई नहीं आया, नपा में सुनवाई नहीं होती। पता-टोडरमल पेट्रोल पम्प के साइड वाली गली माधव चौक शिवपुरी
सिद्धांत मित्तल आदि व्यवसाई
#SwachhBharat jo ki yaha bilkul bhi nhi hai hame sharam aa rhi hai aab yeh tweet karne me bhi @collectorshivp1 @ChouhanShivraj @yashodhararaje @OfficeOfKPYadav

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें