शिवपुरी। पावर लिफ्टिग एसोशियशन शिवपुरी के बेनरतले स्थानीय वन विद्यालय शिवपुरी में जिला पावर लिफ्टिग एसोशियशन द्वारा जबलपुर में 2 सितंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता के किए जिला शिवपुरी टीम का चयन किया गया। जिसमें कु. भावना शर्मा, श्री हेमन्त रघुवंशी, श्री राजेन्द्र सिंह शाह, श्री भीम सोनकर, श्री असलम खांन आदि का चयन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक संजीव ढीगरा अध्यक्ष, सचिन शिवहरे उपाध्यक्ष, अभय प्रताप सिंह चौहान सचिव, एम. आर. नेवास्कार, ब्रजमोहन, प्रशान्त धाकड़, देवकुमार धाकड़, श्रीमति रूक्मणी, आवित कुमार श्रीमति संतोषी पाल, रविन्द्र कोड़े, मनीष खटीक, पवन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे जिन्होंने चयनित खिलाड़ियों को जबलपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें