हर्ष का विषय है HRH श्रीमन्त राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन द्वारा श्री कैलाशवासी महाराज श्रीमन्त माधवराव जी की पुण्य तिथि के पूर्व स्मृति में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है। संस्था राष्ट्रीय मानद अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय जी व संस्थापक दिलीप यादव जी ने बताया कि संस्था द्वारा कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं, पत्रकार बंधु, शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, कृषक, दिव्यांज, कलाकार, सामाजिक संस्थाओं व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हुए देश के विभूतियों को राष्ट्रीयगौरव पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से उत्कृष्ट कार्य किये हुए विभूतिया शिरकत करेंगे। आयोजन दिनांक 20 सितंबर 2022 को बालभवन प्रेक्षागृह, ग्वालियर मप्र में समय 1 बजे से मुख्यातिथि पदमश्री बाबा लख्खा सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र सिंह गुर्जर जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ज्यादा संख्याओं में खेल प्रेमी, पत्रकार बंधु, शिक्षक, चिकित्सक, कला, रंगमंच, कृषक, समाजसेवी बंधुओं से पहुँचने की अपील की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें