शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष अक्टूबर 2022 को 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम तैयार किया गया है। कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा हेतु आज 20.09.2022 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र श्री अनुपम राजन द्वारा म.प्र. के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये गये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि मतदाता सूची में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सत्यापन उपरांत जो मतदाता चिन्हित किये गये हैं उन्हें सम्मानित करने के लिये जिला स्तर पर, विधानसभा स्तर पर, मदानन केंद्र पर सम्मान समारोह आयोजित किये जाये। यदि मतदाता चलने-फिरने में सक्षम नहीं है, तो उन्हे उनके निवास स्थान पर जाकर ही सम्मानित किया जाये। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर तथा मतदान केंद्र स्तर पर एक सम्मान समिति का गठन किया जाये। सम्मान समिति में बीएलओ, ग्राम पटवारी, शिक्षक पंचायत सचिव, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक शामिल रहेंगे। मतदाता सम्मान समारोह के दौरान मतदाता का सम्मान प्रशस्ति पत्र, पुष्पहार, शॉल तथा श्रीफल से किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिसट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम से गूगल मीट की लिंक के माध्यम से जोड़ने के लिये व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त दिवस पर स्वीप संबंधी अनेक गतिविधियों का संचालन भी किया जायेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें