उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है। तब तक संबंधित अधिकारियों का अवकाश नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इसमें रोजगार विभाग, उद्योग विभाग में समन्वय हो। उद्योग विभाग द्वारा संचालित उद्यम क्रांति योजना की जानकारी ली।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के शिवपुरी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में किए गए भ्रमण के दौरान प्राप्त समस्याओं के निराकरण की भी समीक्षा की जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, हैंडपंप, विद्युत व्यवस्था, रोड, पीएम आवास, नल जल योजना आदि शामिल थे। बैठक के दौरान उन्होंने समीक्षा की और कई समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करवाया।रामो जाटव की कल्याणी पेंशन तुरंत स्वीकृत
बड़ागांव निवासी रामो जाटव की मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना स्वीकृति के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए और तत्काल पेंशन प्रकरण स्वीकृत कराया।
गांव में विद्युत व्यवस्था के निर्देश
शंकरपुर और कैडर गांव में ग्रामीणों की लाइट की समस्या थी। वहां ट्रांसफार्मर खराब थे। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को तुरंत ट्रांसफार्मर ठीक कराकर विद्युत सुचारू करने के निर्देश दिए और कहा कि अभी ट्रांसफार्मर ठीक कराकर जानकारी दें।
विधायक निधि से बाउंड्रीवाल के लिए दी राशि
नया खेड़ा गांव में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि दी जाएगी। इसके अलावा अन्य ग्राम पंचायतों में भी निर्माण कार्य के संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री को एक सप्ताह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित
बैठक में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, नवनिर्वाचित पार्षद कलेक्टर अक्षय सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें