शिवपुरी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नागरिकों को पर्यटन से जोड़ने हेतू जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी द्वारा ऑनलाइन इंस्टाग्राम रील और टैग लाइन प्रतियोगता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगता संबंधी नियम-
1. रील और टैग लाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि - 25 सितंबर (शाम 5 बजे तक)
2. रील और टैग लाइन शिवपुरी जिले के पर्यटन से संबंधित होनी चाहिए
3. रील 20-30 सेकेण्ड की होनी चाहिए
4. टैग लाइन में अधिकतम 20 शब्द होना चाहिए
5. रील को आपको अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करना है और @datcc.shivpuri को टैग करना है साथ ही इसकी जानकारी हमे मेसेज के माध्यम से भेजना है।
6. टैग लाइन को आपको पिक्चर के रूप में अपलोड करनी है (किसी प्रकार की समस्या होने पर हमसे संपर्क कर सकते है) और @datcc.shivpuri को टैग करना है साथ ही इसकी जानकारी हमे मेसेज के माध्यम से भेजना है।
7. आपके रील और टैग लाइन पर न्यूनतम 250 लाइक होने पर ही आपकी प्रविष्टि वैद्य मानी जायेगी।
विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये जायेंगे
तथा पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम 27 सितंबर को टूरिस्ट वेलकम सेंटर शिवपुरी में आयोजित किया जायेगा। तो फिर इंतजार किस बात का आज ही हो जाइए तैयार और झटपट प्रतियोगिता में शामिल हो जाइए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें