शिवपुरी। नगर पालिका की नई परिषद का पहला सम्मेलन 26 सितंबर को होने जा रहा है। नगर पालिका ने सभी पार्षदों को बीते रोज सम्मेलन के संबंध में 44 बिंदुओं के एजेंडे की कॉपी भिजवा दी हैं। नई परिषद के पहले सम्मेलन में आवारा कुत्तों की लिए नसबंदी, 8 नई कचरा गाड़ियां, पोकलेन मशीन खरीदने के साथ साथ संपत्तिकर पंजी के भवन, भूमि नामांतरण व नामांकन प्रकरण भी एजेंडे में विचारार्थ रखे गए हैं। नगर पालिका भवन में 26 सितंबर की सुबह 11 बजे से परिषद का साधारण सम्मेलन रखा गया है। डोर टू डोर कचरा वाहन 8 नग खरीदने के लिए शासन द्वारा निर्धारित राशि प्रति नग 6 लाख रु. के मान से 48 लाख रु. प्रशासकीय स्वीकृति व वित्तीय स्वकृति, पोकलेन मशीन खरीदने की सैद्धांतिक स्वीकृति, स्वीपिंग मशीन खरीदने और पौधे खरीदने के लिए वार्षिक निविदा की सैद्धांतिक स्वीकृति का बिंदु एजेंडे में शामिल किया है। एजेंडे में पहला बिंदु थीम रोड पर लाईट ब्यूटीफिकेशन कार्य के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति का रखा है। लाईट सामग्री के लिए दर और अमृत-2 के तहत डीपीआर अनुमोदन एवं विचारार्थ के लिए बिंदु शामिल है। वहीं जाधव सागर की डीपीआर अनुमोदन व मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण की दर स्वीकृति शामिल है। ठंडी सड़क सब्जी मंडी से एबी रोड तक सीसी रोड, पैवर्स ब्लॉक व नाली निर्माण के लिए 73.97 लाख रु. की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति का बिंदु शामिल है।
आउट सोर्स की तुक तान में नपा
सफाई कार्य के लिए ठेका पद्धति से एक जोन की सफाई का बिंदु एजेंडे में रखा गया हैं। आवश्यक सामग्री जैसे दवाईयां, पाउडर, झाडू व अन्य सामान, मैन पावर सहित एजेंसी से काम कराने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए किसी एक जोन में ठेका पद्धति से कार्य कराने की मंशा हैं। आउट सोर्स एजेंसी से मैन पॉवर लगाने की सैद्धांतिक स्वीकृति का बिंदु भी रखा गया है। निकाय के लिए नगर पालिका भवन भूमि चयन एवं प्राक्कलन डीपीआर भी प्रस्तावित हैं। साथ ही 12 टंकियों पर कक्ष निर्माण कार्य की दर स्वीकृति, ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्य की प्राक्कलन राशि 29.15 लाख रु. व नया ट्रांसफार्मर अनुमानित 40 लाख रु. की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति ऐजेंडे में रखी है। नगर पालिका स्वामित्व की दुकानों के किराएदारी नाम परिवर्तन किया जाना है। शहर में नपा की चिन्हित भूमि कर बाउंड्रीवाल बनाई जाना है।
तो होगी सेप्टिक टैंक की सफाई ठेके से
सेप्टिक टेंक खाली करने के लिए ठेका पद्धति से निविदा जारी करने विचारार्थ बिंदु एजेंडे में शामिल किया गया है। अगर स्वीकृत हुआ तो ठेके पर टैंक साफ होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें