शिवपुरी। खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से पत्रकार ने कहा की फंड की कमी से झांसी रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा। जिस पर श्रीमंत ने कहा, आपको याद हैं न मैं 29 सड़कों के लिए फंड लाई और सड़कें बनीं तो आप यकीन रखिए फंड की कमी नहीं होगी मैं झांसी रोड भी बनवाऊंगी। उन्होंने कहा की मैने समय रहते 29 सडक़ों का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराकर बहुत हद तक विकास की कहानी पूरी कर दी थी। थीम रोड़ मेरा सपना था जिसे साकार करने के लिए मैने हर संभव प्रयास किए और आज भी मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आपसे कह रही हूं कि झांसी रोड़ का निर्माण भी मैं अपने कार्यकाल से पहले करके सडक़ों की कहानी पूरी कर दूंगी। फंड के अभाव और ठेकेदार के भुगतान न होने से आ रही अड़चन के जवाब में श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि मैं 29 सडक़ों के लिए पैसा ला सकती हूं तो आप भरोसा करो झांसी रोड़ भी मैं बनवा दूंगी।
थीम रोड के ठेकेदार के साथ पीडब्ल्यूडी ई ई की बोलती हुई बंद
हाल ही में बारिश के चलते थीम रोड पर गड्ढे हो गए थे बैठक में ठेकेदार और लोनिवि के ई ई ने सफाई देते हुए श्रीमंत को कहानी सुनाई। जिस पर अपने चिर परिचित अंदाज में श्रीमंत ने उनकी क्लास ली और कहा की जाकर देखकर आओ 29 सड़कें इसके पहले बनी हैं। थीम रोड़ में गड्ढे क्वालिटी में कमी के चलते हुए जबकि 29 सडक़ों की गुणवत्ता ठीक थी। यह सुनकर दोनों बगलें झांकते दिखाई दिए। श्रीमंत ने पत्रकारों से कहा की उन्हे मालूम हैं की थीम रोड पर 3 नहीं 11 गड्ढे हुए थे। जिसको लेकर मैंने बैठक में जिम्मेदारों से बात की और उनके द्वारा दिए गए एक्सक्यूज नकार दिए। अब पेच वर्क ही उपाय है जो बिना यातायात को बाधित किए किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें