शिवपुरी। शक्तिपीठ माँ बलारी का दिव्य एवं भव्य नगर भ्रमण संकीर्तन यात्रा के रूप में आगामी दिनांक 29 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें माँ अपने दिव्य रूप में उपस्थित होकर नगर भ्रमण करेगी।
विदित हो कि नगर में प्रथम बार माँ दिव्य रूप से नगर भ्रमण कर भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। श्री प्रयाग भारती जी महाराज सद्गुरूदेव एवं महंत माँ बलारी धाम द्वारा सभी भक्तों एवं आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में माँ के नगर भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होकर माँ का स्नेह भरा सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य लाभ प्राप्त करे। श्री महंत ने बताया कि 29 सितम्बर को उक्त नगर भ्रमण कार्यक्रम स्थानीय सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड से दोप. 11:00 बजे के साथ प्रारम्भ होगी जिसमें भक्तगण गाजे-बाजों के साथ कीर्तन करते हुये सर्वप्रथम माधव चौक पहुंचेगें तथा माधव चौक से गुरूद्वारा चौक एवं राजेश्वरी रोड़ होते हुये अस्पताल चौराहा तथा कोर्ट रोड़ होते हुये मिची बाजार तथा मिर्ची बाजार से श्री नरहरिप्रसाद शर्मा चौराहा न्यूब्लॉक होते हुये जल मंदिर एवं जल मंदिर से होते हुये कमलागंज होते हुये वापिस सायं 06:00 बजे सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड पहुंच कर माँ की दिव्य आरती के साथ सम्पन्न होगी। माँ के नगर भ्रमण एवं संकीर्तन यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है तथा भक्तों की तैयारियां देखते हुये ऐसा प्रतीत होता है कि नगर भ्रमण का कार्यक्रम अत्यधिक दिव्य होने वाला है तथा जो भी भक्तगण नगर कीर्तन का स्वागत अपने प्रतिष्ठान या घर के आगे करना चाहते है तो अवश्यक करें एवं माँ का आशीर्वाद ग्रहण करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें