*शोक संदेश*
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि भाजपा प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य *श्री संदीप माहेश्वरी जी* एवं नपाध्यक्ष नरवर *श्रीमति पदमा-संदीप माहेश्वरी जी* के परम् पूज्य पिता श्री नन्दकिशोर जी बीसानी (माहेश्वरी) आज 03-09-2022 को रात्रि 12:55 पर श्रीजीशरण हो गए हैं। हरि इच्छा प्रबल है। श्रीहरिशरणम बैकुंठगमन अंतिम यात्रा 03-09-2022 को दोपहर 02 बजे निज-निवास नरवर में मुक्तिधाम पहुँचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें