शिवपुरी। गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, वात्सल्यवारिधि प.पू.आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.की पावनकारी निश्रा में चल रहे हर्षित सांड के मासक्षमण (30 उपवास) तप के निमित्त भव्यातिभव्य वरघोड़ा
22 सितंबर गुरुवार।
श्रीसंघ नवकारसी समाधि मंदिर जी पर प्रातः 7:00 बजे से
*वरघोड़ा प्रातः 8:30 बजे समाधि मंदिरजी से प्रारंभ होकर श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिरजी पहुंचेगा।
*तपस्या पच्चक्खान आराधना भवन में
*प्रातः10:00 बजे श्री पार्श्व पंचकल्याणक पूजन ततपश्चात श्रीसंघ स्वामीवात्सल्य
*रात्रि 8:00 बजे शासन माता के गीत
*23 सितंबर शुक्रवार प्रातः 7:00 बजे आचार्य भगवंत हमारे निज निवास पर पधारेंगे।
*निवेदक:नरेंद्र, वीरेंद्र, राजेंद्, संजय, सुचित्त, आशीष, अभिषेक, पार्थ, गर्व, विवान, अयांश, अयान, चिराग एवं समस्त सांड परिवार।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें