Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: गर्मी में पानी की खलती थी कमी इसलिए भोपाल रेल मंडल ने पानी की कमी वाले स्टेशनों के पास 30 तालाबों का कर डाला निर्माण, शिवपुरी भी शामिल

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल ने जल संरक्षण के लिए अनुकरणीय पहल की हैं। हम सभी जानते हैं कि पानी हमारे जीवन का एक अनमोल हिस्सा है, इसके संरक्षण हेतु मध्य प्रदेश के 14 विस्तार वाले जिलों में भोपाल रेल मण्डल द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से पानी की कमी वाले स्टेशनों के पास कुल 30 तालाबों का निर्माण किया गया है। जिसमें से इटारसी स्टेशन के पास चार, पॉवरखेड़ा स्टेशन के पास एक, मिसरोद स्टेशन के पास एक, रतनपुर लेवल क्रासिंग नम्बर-245 के पास एक,  सूखी सेवनियाँ स्टेशन के पास एक, गुलाबगंज स्टेशन के पास तीन, पबई स्टेशन के पास एक, मुंगावली स्टेशन के पास एक, गुनेरुबामोरी स्टेशन के पास एक, चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन के पास एक, सारंगपुर स्टेशन के पास एक, शाजापुर स्टेशन के पास दो, रुथयाई-मक्सी के मध्य कि.मी. 1233/5-6 के पास एक,  उदयनखेड़ी स्टेशन के पास एक, विजयपुर स्टेशन के पास एक, म्याना स्टेशन के पास एक, शिवपुरी स्टेशन के पास एक, बरुड स्टेशन के पास दो, सुरगांव बंजारी स्टेशन के पास चार, छनेरा स्टेशन के पास एक सहित कुल 30 तालाबों का निर्माण किया गया है, जिससे भू-जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई व आस पास के लेवल क्रासिंग व गैंग हट्स में लगे हैण्ड पंपस् में पूरे वर्ष शुद्ध पेयजल रिमोट एरिया में कार्य करने वाले रेलकर्मियों को उपलब्ध हो रहा है। भोपाल स्टेशन पर सभी प्लेट्फॉर्म्स, यात्री प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम्स एवं सर्विस बिल्डिंग्स इत्यादि से निकलने वाले अपशिष्ट जल का परिषोधन भोपाल स्टेशन पर स्थापित किये गये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से किया जाता है। इस प्लांट की क्षमता लगभग 10.0 लाख लीटर प्रतिदिन है, जिससे परिषोधित किये गये जल को पुनः भंडारण कर सभी प्लेट्फॅार्म्स की धुलाई व वाशेबल एप्रोन की धुलाई एवं स्टेशन परिक्षेत्र में विकसित उद्यानों इत्यादि में पानी के उपयोग हेतु किया जाता है। इससे प्रतिदिन लगभग 5.0 लाख लीटर शुद्ध पेयजल की बचत होती है। इसके अतिरिक्त वर्षा जल के संवर्धन हेतु भोपाल रेल मंडल के भोपाल, इटारसी, रानी कमलापति, गुलाबगंज, दीवानगंज, बीना, गुना, शाजापुर, एवं शिवपुरी स्टेशनों की बिल्डिंग सहित मण्डल रेलवे चिकित्सालय निशातपुरा, आरपीएफ बैरक इटारसी, रेलवे स्कूल इटारसी, डीजल शेड इटारसी, रेलवे इन्सटीट्यूट बीना, रेलवे अस्पताल बीना, रेलवे इंस्टीट्यूट गुना, रेलवे अस्पताल गुना, रनिंग रूम गुना आदि की बिल्डिंग पर, जहां 100 वर्ग मी. से ज्यादा रूफ टॉप उपलब्ध है, उसको पाइप लाइन नेटवर्क के माध्यम से जोड़कर उपयुक्त स्थान पर (ट्यूबवेल/हैण्डपंप के समीप) रेनवाटर हार्वेस्टिंग पिट के निर्माण का कार्य किया गया है, जिससे भू-जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129