Responsive Ad Slot

Latest

latest

सामूहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 30 अक्टूबर को

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कलचुरी शिवहरे समाज हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज द्वारा सामूहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर रविवार 2022को रखा जा रहा है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रवक्ता विपिन शिवहरे ने बताया की सम्मेलन की तैयारियों का श्री गणेश भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजा अर्चना से कर दिया गया है, जिसमें मुख्य रुप से पूजन में शामिल हुए ग्वालियर मालवा ग्रुप के चेयरमैन आबकारी ठेकेदार श्रीलक्ष्मीनारायण जी शिवहरे एवं समाज के मुख्य संरक्षक डॉ रामकुमार जी शिवहरे, युवा जिलाध्यक्ष भागीरथ शिवहरे, इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष कैलाश शिवहरे, कोषाध्यक्ष सीताराम जी शिवहरे, मीडिया प्रवक्ता विपिन शिवहरे, दशरथ शिवहरे एवं शेरा शिवहरे आदि लोग मौजूद रहे। इसके पश्चात लाल माटी क्षेत्र में पहुंचकर युवक-युवतियों का बायोडाटा लेकर समस्त समाज को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया।
समाज के जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र शिवहरे एवं महामंत्री श्री संतोष शिवहरे हंस बिल्डिंग वालों ने संयुक्त रूप से बताया कि समाज के लिए शिवपुरी में यह कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है  दूसरे दिन 31 अक्टूबर 2022  सोमवार को मानस भवन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के तीनों प्रकोष्ठ मुख्य कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ एवं महिला मंडल द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की महाआरती के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम भी रखे गए हैं जिसमें समाज के ही प्रतिभावान युवक युवतियां दहेज प्रथा के खिलाफ नाट्य रूप से प्रस्तुति देंगे समाज में बढ़ रही लिंगानुपात असमानता जैसे लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की कमी एवं  विवाह की सही उम्र निकल जाने व बहुत देरी से होने वाले विवाह के मुख्य कारणों पर भी प्रकाश डालने हेतु नाट्य मंचन की तैयारियां की जा रही हैं, जिससे समाज बंधु  इन समस्याओं से निजात पाने में सफल हो सकें।
भाजपा एवं कल्चुरी समाज की संयुक्त महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे इसके लिए लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं।
कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले रविवार को होटल युवराज में समाज की समस्त कार्यकारिणी की बैठक रखी गई जिसमें कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को उनकी अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं,
पोहरी बैराड़ क्षेत्र की जिम्मेदारी श्री मुरारी लाल जी शिवहरे बैराड़ वालों और उनकी टीम को सौंपी गई है करैरा दिनारा क्षेत्र की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से करैरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री बाल गोविंद शिवहरे जी एवं किशन लाल जी राय दिनारा वालों को और उनकी टीम को सौंपी गई है,
कोलारस बदरवास म्याना  क्षेत्र की जिम्मेदारी समाज के युवा प्रकोष्ठ के मुख्य संरक्षक भाई श्री मनोज शिवहरे ,कोलारस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री विक्की शिवहरे पत्रकार श्री धीरेन्द्र शिवहरे  प्रमोद (भूरा शिवहरे) एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल जी शिवहरे बल्हेरा वालों  एवं उनकी टीम को सौंपी गई है,
बीरा पिछोर मनपुरा पहाड़ा कोटा गोरा टीला गिलौंदरा आदि क्षेत्र की जिम्मेदारी मास्टर जी श्री दिलीप राय साहब, मानव अधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र राय साहब और उनकी टीम को सौंपी गई है।
शिवपुरी लोकल की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष श्री जगदीश शिवहरे मास्टर जी ,सचिव श्री किशन शिवहरे भाटी वालों सहित संगठन मंत्री श्री दिनेश शिवहरे,संगठन मंत्री श्री राधेश्याम शिवहरे,भरत शिवहरे ,दशरथ शिवहरे, हुकुम चंन्द्र शिवहरे,पवन शिवहरे ठेकेदार आदि ऊर्जावान पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकारिणी को सौंपी गई है। 
नरवर मगरोनी बेल्ट की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष श्री कमलकिशोर शिवहरे (मटरेभैया) एवं राधेश्याम शिवहरे (लाला जी) एवं उनकी टीम को संयुक्त रूप से सौंपी गई है।
जल्दी ही समाज की देश की जानी-मानी हस्तियों को भोपाल इंदौर राजस्थान दिल्ली एवं अन्य क्षेत्रों से बुलाने हेतु निमंत्रण पत्र भेजने एवं स्वयं जाकर निमंत्रण पत्र देने का सिलसिला भी शुरू होने जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129