लुकवासा। लुकवासा तहसील कोलारस में स्थापित मार्ग सुविधा केन्द्र को 30 वर्षीय लीज अनुबंध पर निजी निवेशक संचालित करेगा। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड ने इसके लिए टेंडर निविदा जारी की हैं। आप भी इस टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। कलेक्टर, जिला शिवपुरी की तरफ से ब्राउन फील्ड मॉडल अंतर्गत मार्ग सुविधा केन्द्रों की निविदा प्रकाशन के संबंध में जो जानकारी हैं वह
इस प्रकार हैं की मार्ग सुविधा केन्द्र स्थापना एवं संचालन नीति (2016) यथा संशोधित 2019 में प्रावधान है कि प्रदेश में स्थित पर्यटन केन्द्रों एवं टूरिस्ट सर्किट को जोड़ने वाले मार्गों एवं प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय राज मार्गो एवं प्रादेशिक मार्गों पर यात्री सुविधाओं का प्रबंध किया जाए। जिससे स्वच्छ खान पान, शौचालय, विश्राम, टेलीफोन, जंगल, स्टोर्स सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा एवं पार्किंग आदि की सुविधा सहित, मार्ग सुविधा केन्द्रों की स्थापना से पर्यटन में वृद्धि एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर में बढ़ौतरी हो सकेगी। उक्त प्रावधान के तहत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के आर्थिक मदद से मार्ग सुविधा केन्द्रो की स्थापना प्रदेश के विभिन्न मार्गो पर की गई है। शिवपुरी जिले अन्तर्गत ग्राम लुकवासा तहसील कोलारस में स्थापित मार्ग सुविधा केन्द्र को 30 वर्षीय लीज अनुबंध में निजी निवेशक के माध्यम से संचालित करने हेतु म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा दिनांक 23/08/2022 को निविदा का प्रकाशन समाचार पत्रों एवं शासन की website: www.mptenders.gov.in में किया गया है /उक्त प्रकाशित निविदा की तिथियों का विवरण निम्नानुसार है :
1. निविदा प्रकाशन/जारी करने का दिनांक :- 23/08/2022
2. प्री- बिड मीट का दिनांक :- 01/09/2022 समय दोपहर 12:00 बजे
3. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि :- 23/09/2022 समय सायं 05:00 बजे
4. तकनीकि निविदा खोलने की तिथि :- 26/09/2022 समय दोपहर 12:00 बजे
अत: जिले के अंदर इच्छुक निवेशकों को तत्संबंध में अवगत कराया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें