शिवपुरी। पॉलिटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ मध्यप्रदेश के बैनरतले बुधवार को नगर के मानस भवन पहुंचे पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को ज्ञापन सौंपा। महाराज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिथि व्याख्याताओं को कैबिनेट निर्णयानुसार फिक्स मानदेय रु 30000/ प्रतिमाह देने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में लिखा की "उपरोक्त विषय में लेख है कि पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं के नियमितीकरण एवं फिक्स मानदेय की मांग विगत कई वर्षों से कर रहे है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा 18.01.2022 को मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में भर्ती नियम 2004 में उल्लेखित कालखंड व्यवस्था को समाप्त कर फिक्स मानदेय रू. 30000/- प्रतिगाह दिए जाने हेतु निर्णय लिया जा चुका है। इसके पश्चात 27.01.2022 को मंत्रालय तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा सत्र 2022-23 से फिक्स मानदेय रु. 30000/- प्रतिमाह दिए जाने के आदेश के बाबजूद आज दिनांक तक कार्यरत
1. अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग (द- 3) मंत्रालय भोपाल क्र. 284/ 2462 दिनांक 22/09/2021 सहमति एवं अनुशंसा उपरांत 18.01.2022 को कैबिनेट से पास प्रस्ताव एवं पंजी क्रमांक 281/2022/42-1 नोटसीट क्रमांक 255 दिनांक 09 फरवरी 2022 मंत्री जी के अनुमोदन उपरान्त फिक्स मानदेय रू. 30000/
प्रतिमाह कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को ही दिया जावे।
2. संचालनालय तकनीकी शिक्षा (DTE) द्वारा मानदेय के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी न करने से संस्था प्राचार्यों में असमंजस स्थिति के कारण छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ, अतिथि व्याख्याताओं को नियुक्ति न मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
3. 06.06.2022 के विभागीय पत्र के माध्यम से कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की जानकारी संस्था प्राचार्यों से विभाग द्वारा ली जा चुकी है। अतः पोर्टल चालू कर डाटा को सार्वजनिक किया जाये।
4. पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग अतिथि व्याख्याताओं को 62 साल की अधिकतम उम्र सेवाकाल तक स्थायि / नियमितीकरण किया जाकर कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं का अलग कैडर बनाया जावे। अतः श्रीमंत महाराज साहब से निवेदन है कि बिंदू क्रमांक 1 से 4 तक की समस्याओं का निराकरण 18 वर्षो से कार्यरत पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं के हित में राज्य सरकार द्वारा केबिनेट निर्णय के अनुसार कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को ही फिक्स मानदेय देने हेतु अधिनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों से आदेश जारी कराने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय
समस्त अतिथि व्याख्याता शास, पॉलीटेक्निक कॉलेज शिवपुरी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें