Shivpuri। शिवपुरी। ग्राम अगरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया लेकिन कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किए जाने से बबाल मच गया है। उक्त कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर में मुख्यातिथि केपी यादव और अध्यक्षता विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नाम फोटो का उल्लेख किया गया और सीएम शिवराज के अलावा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का फोटो तो दिखाई दिया लेकिन प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव का नाम या फोटो नदारद रहा। जबकि प्रोटोकॉल के हिसाब से बैनर में दोनों फोटो होने थे। इस लापरवाही के पीछे राजनीति हो या न हो लेकिन सीधे सीधे बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव पूर्व में इसी क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित हुई थीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें