पुलिस ने मुकेश उर्फ मोनू (28) पुत्र सुभाष शर्मा निवासी गुना चुंगी नाका पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी, सुभाष (60) पुत्र हरनारायण शर्मा निवासी गुना वायपास शिवपुरी, सुरेंद्र (28) पुत्र उम्मेद गोस्वामी निवासी लुधावली हाल शक्तिपुरम खुड़ा शिवपुरी, ओमप्रकाश उर्फ कल्ला (28) पुत्र रमेश राठौर निवासी लुधावली, रॉकी (35) पुत्र सुगनचंद्र बंसल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी, संतोष (32) पुत्र करनसिंह परिहार निवासी मस्जिद के पास गोशाला शिवपुरी को स्मैक पीते हुए पकड़ा है। सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जबकि दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने सुरेंद्र (28) पुत्र उम्मेद गोस्वामी, ओमप्रकाश पुत्र रमेश राठौर निवासी लुधावली गोपाल चक्की के पास, मुकेश उर्फ मोनू शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी अरुण धर्मकांटे के पास शिवपुरी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की हैं। संबंधितों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सील मेडिकल स्टोर का दूसरा शटर खोला
इधर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने श्रीराम कॉलोनी में वंशिका मेडिकल स्टोर और लक्की मेडिकल स्टोर रात को सील कर दिए थे। सील करने के बाद लक्की मेडिकल स्टोर की दूसरी शटर खोलकर दवाएं खुर्दबुर्द करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस नौकर को पकड़कर थाने ले आई। टीम छापा मारने पहुंची तो वंशिका मेडिकल स्टोर पर स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। वहीं लक्की मेडिकल स्टोर बंद करके संचालक चला गया था। बाद में इसे सील कर दिया।
शर्त का उल्लंघन कारवाई होगी
शर्त का उल्लंघन करने पर विष्णु शिवहरे (34) पुत्र रामजीलाल शिवहरे निवासी पानी की टंकी के पास लालमाटी शिवपुरी और दीपक पुत्र जगदीश कोरी के खिलाफ पुलिस ने धारा 110 के तहत कार्रवाई की है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें विष्णु शिवहरे को जिलाबदर करने की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। विष्णु शिवहरे पर आबकारी. एक्ट की धारा 49क के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है। वहीं संदीप पुत्र रमेश माहेश्वरी निवासी शिवानगर फिजीकल पर भी आबकारी एक्ट की धारा 49क के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को स्मैक कारोबार में संलिप्त होना बताया जा रहा है।
ये बोले अधिकारी
मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच करने के आदेश मिल गए हैं। पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई करनी है। जल्द ही मेडिकल स्टोर की जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे।
डॉ. एनएस चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें