
धमाका डिफरेंट: कीचड़ में फसे 3 ट्रक निकालकर इस हाथी ने दिलाई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म मैं और मेरा हाथी और राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरा साथी की याद....
कोलारस। अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे सिख जत्थे के हाथी ने जिले भर से वाह वाही लूटने का कारनामा कर दिखाया हैं। सिख समाज के सेवादारो वाले कोलारस के भटौआ गांव से गुजरते समय जब विश्राम किया उसी दौरान यात्रा में साथ चल रहे ट्रक कीचड़ में फस गए जिन्हे हाथी ने सूंड से धक्का देकर निकाल दिया। जत्थे में शामिल गुरुदेव सिंह ने बताया कि ट्रकों को कच्चे रास्ते पर खड़ा किया था लेकिन तेज बारिश से जब कीचड़ हो गया तो तीन ट्रक फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए जत्थे के लोग प्रयास कर रहे थे लेकिन ये ट्रक कीचड़ में ऐसे फंसे कि निकल ही नहीं पा रहे थे। तब जत्थे में शामिल हाथी ने भी सहयोग किया। हाथी ने एक एक कर तीनों ट्रकों को अपनी सूंड से धक्का देकर बाहर निकाला। दरअसल ये पहला मामला नहीं हैं बल्कि सिख बंधु अपने साथ घोड़े, हाथी लेकर चलते हैं और वे ट्रेंड भी किए हुए हैं और मुसीबत में इसी तरह मदद करते हैं।घोड़ों और हाथी को सिख, गुरु गोविंद सिंह जी की फौज का सिपाही मानते हैं तभी साथ लेकर चलते हैं। गुरदेव सिंह ने बताया कि वे हर साल स्वर्ण मंदिर अमृतसर से सचखंड हुजूर साहिब नांदेड़ तक की यात्रा करते हैं । विजयादशमी पर नांदेड़ में लगने वाले मेले शामिल होते हैं। हाथी उनके साथ अमृतसर से आया है, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित होने वाले दशहरा मेले में शामिल होगा। हाथी कई प्रकार के करतब भी जाता है। गुरदेव सिंह ने बताया कि उनके साथ 60 घोड़े भी शामिल हैं। नांदेड़ जाते और वहां से आते समय रास्ते में गुरुद्वारे और सेवादारों के घर रुकते हैं। खैर बात चाहे जो भी लेकिन आज फिर फिल्म कलाकार मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म मैं और मेरा हाथी और राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरा साथी याद दिला दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें