Shivpuri। शिवपुरी। नगर में जन जन के लाडले मनी की शिवपुरी वापसी सुनिश्चित हो गई है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, वार्ड 4 के पार्षद पप्पू गुप्ता कंडक्टर, सोनू मनोज शर्मा और गोटू सेंगर उक्त सभी आज सुबह कार से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे जिसके बाद उन्हें जीआरपी थाने ने मनी सुपुर्द कर दिया हैं और वे लोग मनी को साथ में शिवपुरी लेकर आ रहे हैं। बता दें कि बीते रोज शिवपुरी निवासी विनोद धाकड़ को बरौनी बिहार के स्टेशन पर मनी नजर आया था जिसके बाद उसने उसे जीआरपी थाने को सौंप दिया था। बरौनी से ट्रेन के माध्यम से उसे ग्वालियर भेजा जा रहा था लेकिन मनी रास्ते में ही गोरखपुर पर ही उतर गए। यह जानकारी मिलने के बाद शिवपुरी से पूर्व नपाध्यक्ष सेंगर, वार्ड 4 के पार्षद पप्पू कंडक्टर कार से रवाना हुए और कुछ देर पहले ही गोरखपुर जा पहुंचे हैं। जहां जीआरपी पुलिस ने मनी को उनके हवाले कर दिया है। जैसे ही मनी अपनों से मिला वह गले लग गया। उक्त पांचों लोगों ने मनी को गले लगाया फिर सबसे पहले पांचों लोगों ने मिलकर मनी को भरपेट भोजन कराया और अपने साथ लेकर शिवपुरी रवाना हो गए हैं। दूसरी तरफ शिवपुरी में लोगों ने मनी के जोरदार स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। मनी की शिवपुरी वापसी के सभी ने प्रयास किए। पंडित विकासदीप शर्मा, उपेंद्र यादव और धमाका टीम आदि।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें