शिवपुरी। पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रदेश में गत वर्षों में मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, 12 एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ,नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ देने एवं पदोन्नति सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ म प्र 5 सितंबर शिक्षक दिवस को विकास खण्ड स्तर पर ज्ञापन सोपेंगे। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी एवं ब्रजेंद्र भार्गव ''कुल्लू ' ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के हवाले से बताया कि प्रदेश के शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है।
5 सितंबर को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के अगले चरण में 24 सितंबर को प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन इसके बाद 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भोपाल की सड़कों पर विशाल प्रांतीय पेंशन सत्याग्रह रैली आयोजित की जाएगी।
राज्य शिक्षक संघ द्वारा 5 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार को शाम 4:30 बजे ज्ञापन सौंपा जायेगा ।विकास खण्ड स्तर पर समस्त शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होनें की अपील की है ।
अपील करने बालों में प्रमुख रूप से स्नेह रघुवंशी, पूजा शर्मा,राहिल असिफ,सबिता गोयल,राजेश पाठक,शरद निगम,रामकृष्ण रघुवंशी,रामेश्वर गुप्ता, लोकेश बोवल, दीपक मांझी, अनिल अहिरवार, अविनाश शर्मा, पुनीत चौहान, पंकज पाण्डे, राजेश धाकड़, परवेज खांन,सुशील शर्मा,डाँ.श्रीनारायण कोली,अभिषेक गुप्ता,कपिल पचौरी, राजेश भागौरिया ,ब्रजेंद्र सिंह वैस,सूदामा साहू,संतोष गुप्ता ,मनीष बैरागी,लक्ष्मण राठौर,सी.एल.ओझा,मनोज शर्मा, रामकृष्ण शिवहरे, शीतल तौमर,आदि शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें