Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: "जिले के 51 शतकवीर मतदाताओं का 1 अक्तूबर को किया जायेगा सम्मान"

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत शिवपुरी जिले के पाँच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में दर्ज 51 मतदाताओं का सम्मान अलग अलग स्थलों पर किया जाएगा। करैरा विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदाता, पोहरी विधानसभा क्षेत्र 03, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 08, पिछोर विधानसभा क्षेत्र में 03 एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। जिला स्तरीय सम्मान समारोह में श्री दीदार सिंह, ग्राम कोटा श्रीमती शांतीबाई निवासी कृष्णपुरम् कॉलोनी, श्रीमती मीरा निवासी बालाजी धर्म काँटे के पास ए. बी. रोड शिवपुरी द्वारा NIC कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं द्वारा समारोह स्थल पर आने में असमर्थता व्यक्त की गयी है उन सभी शतकवीर मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही शॉल, श्रीफल, पुष्पहार एवं मुख्य निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया प्रशस्ति पत्र संबंधित मतदाताओं को प्रदाय किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी भी शामिल रहेंगे। अन्य समारोह स्थल पर सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए गठित की गयी समिति के सदस्य जिसमें संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओ स्थानीय शिक्षक, ग्राम पटवारी पंचायत सचिव, महिला आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहेंगें। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण के लिए विधानसभा स्तर से नामांकित पर्यवेक्षण अधिकारी उपस्थित रहेगें। वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान में आयोजित उक्त समारोह का सीधा प्रसारण प्रातः 11:00 बजकर 30 मिनट से निर्वाचन सदन नई दिल्ली से किया जाएगा जिसे आयोग द्वारा यू ट्यूब पर प्रदाय की गयी लिंक https://youtu.be/5CHvirrPr4 पर सजीव देखा जा सकेगा। उक्त सजीव कार्यक्रम में जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिले के समस्त बीएलओ सुपरवाईजर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी जुड़ेगें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129