
धमाका ग्रेट: इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने उमावि बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) में 5 शिक्षकों का श्रीफल एवं उपहार भेंट कर किया सम्मान
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने उच्च माध्यमिक विद्यालय बाल शिक्षा निकेतन (छिब्बर स्कूल) में 5 शिक्षकों का श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया। क्लब ने विद्यालय की संचालिका एवं निर्देशक श्रीमती बिंदु छिब्बर के सकारात्मक विचार, आत्मविश्वास, साहस, हिम्मत तथा परिस्थितियों से जूझने की क्षमता के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की तथा श्रीमती बिंदु छिब्बर के साथ साथ चार अन्य शिक्षकों प्राचार्य पवन उपाध्याय, अनिल प्रताप सिंह, शाहरुख खान, पुनीत मदान, का सम्मान किया। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष सरिता गोयल ने कहा भारत संस्कृति, संस्कार और परंपराओं का देश है और हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा माना गया है, अंत में उन्होंने विद्यालय के समस्त गुरुजनों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता गौड़ ने किया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल, सचिव संध्या अग्रवाल, दीप्ति त्रिवेदी, डॉ सुनीता गौड़ तथा बबीता गुप्ता उपस्थित रहीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें