Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: मड़ीखेड़ा डैम के व्हीआईपी रेस्ट हाउस से चोरी गये 6 में से 5 एसी बरामद, 4 चोर पकड़े

सोमवार, 12 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस ने मड़ीखेड़ा डैम के व्हीआईपी रेस्ट हाउस से चोरी गये 150000/-रूपये के 5 ए.सी.बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  इस संबंध में बीती 17.8.2022 को फरियादी सतीश सिंह पिता श्री करण सिह उम्र 38 साल निवासी पीएचसी कालोनी हजीरा थाने के पास ग्वालियर द्वारा मड़ीखेड़ा पर निर्माणाधीन व्हीआईपी गैस्ट हाउस में रखे 13 एसी में से 6 एस 2, 3 अगस्त की रात चोरी होने के सम्वन्ध में रिपोर्ट लिखाई थी। जिस पर पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. दिनेश सिहं नरवरिया एवं सतनवाडा पुलिस द्वारा दिनाकं 11.9.2022 को मुखविर की सूचना पर चार आरोपी निवासीगण धमकन थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई एवं पूछताछ कर आरोपीगणों के कब्जे से ओ जोन कम्पनी के 05 एसी कीमती 150000/- रूपये के जप्त किये गये।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि.दिनेश सिहं नरवरिया, सउनि.बंजरग सिहं जादौन, प्रआर.134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, आरक्षक 226 जितेन्द्र धाकड, आरक्षक 155 राजकमल, आरक्षक 900 अनिल गुर्जर, आरक्षक 542 शुभम सिहं, आरक्षक 209 ब्रजमोहन धाकड, आरक्षक 352 महेश, आरक्षक 1139 विनोद राठोर, आरक्षक 1138 राहुल सिहं, आरक्षक 1034 दीपक किरार, आरक्षक 988 प्रशांत जादौन थाना सतनवाडा की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129