शिवपुरी। अशोकनगर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 26 से 28 सितंबर ग्वालियर संभाग अंतर जिला शालेय कुरास स्पर्धा में शिवपुरी के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।शिवपुरी जिले के जनरल मैनेजर अजय बाथम ने बताया अशोकनगर के मुस्कान पब्लिक स्कूल में आयोजित संभागीय शालेय कुरास प्रतियोगिता का शुभारंभ अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जी द्वारा किया गया। शिवपुरी के कोच शिशुपाल रघुवंशी मैनेजर अनिल लोकेन्द्र जाटव अंजुम खान के नेतृत्व में शिवपुरी के 14 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड और 18 छात्र /छात्राओं ने रजत पदक और 12 छात्र-छात्राओं ने कांस्य पदक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। श्री शिशुपाल रघुवंशी जी के नेतृत्व में पहली बार शामिल हुई शिक्षा परिसर की छात्राओं ने 6 गोल्ड प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया यह तैयारी श्री रघुवंशी जी ने 1महीने में कराई थी शिक्षा परिसर की छात्राओं को छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव जी जिला खेल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर जी फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना जी डॉ श्री केके खरे ( जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग) श्री बसंत शर्मा जी श्री यादवेंद्र चौधरी श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेलिया(हॉस्टल अधीक्षक) श्री संजीव पांडे श्री इंद्रजीत पाल निखिल श्रीवास्तव अशोक गुप्ता मनोज गुप्ता अशोक शाक्य अभिषेक श्रीवास्तव दीपक माझी सदाशिव भार्गव पवन शर्मा अरविंद गुप्ता श्री ओपी शर्मा जी चंद्रशेखर बेमटे आदि लोगों ने टीमों को बधाई दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें