धमाका बड़ी खबर: करैरा रेंज की अमोला बीट में 60 बीघा वन भूमि से वन और पुलिस टीम ने हटाया अतिक्रमण, चली हितेची
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित करैरा रेंज अंतर्गत अमोला बीट में वन महकमे ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कारवाई को अंजाम दिया। करीब साठ बीघा भूमि से कब्जा हटाया गया। रेंजर अनुराग तिवारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कम्पार्टमेंट नंबर 1033 का अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई। इस दौरान कब्जा करने लगाई बागड़ को अमले ने हटाया। साथ ही दोबारा कब्जा न हो इसके लिए खाई खुदाई की गई। हितेचि सहित अमले के साथ पुलिस कर्मचारी और वन टीम करैरा मौके पर मौजूद रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें