पोहरी। सोनीपुरा पोहरी स्थित एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 12 वीं की छात्रा निकिता तोमर ने 66 वी राज्य स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया हैं। निकिता गुरीछा वाले पदम सिंह तोमर निवासी झिरी की सुपुत्री और अन्नू तोमर की भतीजी हैं। निकिता की इस उपलब्धि पर बीते रोज क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी उन्हें सम्मानित कर चुकी है। निकिता आरंभ से ही होशियार हैं और इंटर नेशनल स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर चुकी है। साथ ही बांग्लादेश ढाका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। निकिता की इस उपलब्धि को लेकर उनके निज निवास ग्राम झिरी में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें