ग्वालियर। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा योग क्लब के विद्यार्थियों के लिए योग प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 सितंबर से किया जा रहा है। संस्थान द्वारा जारी पत्र के अनुसार 8 से 10 सितंबर तक शालेय तथा विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी 10 से 12 अक्टूबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता भोपाल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि विद्यार्थी स्वाथ्य एवं योग के प्रति जागरूक हों और जन जन तक योग पहुंचे इस दृष्टि से सभी शासकीय हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी विद्यालयों में योग क्लब का गठन किया गया है। इस प्रतियोगिता में योग क्लब के सदस्य ही भाग ले सकेंगे।श्री चाकणकर ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में योगासन प्रतियोगिता आर्टिस्टिक प्रतियोगिता एवं रिदमिक प्रतियोगिता होंगी जिसमें मिनी ग्रुप जूनियर गुप्ता सीनियर ग्रुप के बालक बालिका भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शॉर्ट्स/स्लैक्स/स्विमिक कास्ट्यूम पहनना अनिवार्य होगा। ट्रैक सूट पहनकर आसन लगाना प्रतिबंधित रहेगा। आयोजन समिति घोषित
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु समिति घोषित कर दी है जिसके संयोजक प्राचार्य शासकीय उमावि शिक्षा नगर तथा सह संयोजक श्री आरवी गुप्ता एवं अरुण शर्मा होंगे। सभी विकासखंड योग प्रभारी इस समिति के सदस्य तथा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक होंगे। श्री जयदयाल शर्मा को निर्णायक समिति का संयोजक बनाया गया है। निगरानी समिति में श्री अजय कटियार, दिनेश चाकणकर,जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र पाल बरैया तथा प्राचार्य श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया, श्रीमती प्रतिभा त्रिवेदी तथा विनीता रानी अंत्री को शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें