
धमाका सबसे पहले: जिले में ओसत बारिश को लांघ गया आंकड़ा, 884.08 हुई बारिश
शिवपुरी। जिले में होने वाली औसत मानसून बारिश के आंकड़े को आज सुबह के दर्ज किए गए आंकड़े ने लांघ लिया है। 816.3 मिलीमीटर बारिश जिले में दर्ज की जाती है उसके मुकाबले 884.08 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। हालाकि पिछली साल आज ही के दिन तक 1194.26 मिली मीटर बारिश हुई थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें